ग्राम पंचायत की उदासीनता बनी वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एक ओर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत की कल्पना कर रहे रहे हैं। वही जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी निरंतर इस दिशा में सकारात्मक पहल कर हर घर शौचालय हो। पूरा जिला ओडीएफ हो आम्बुआ पंचायत मे भी ओडीएफ के निकट तक पहुंचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और सफलता भी मिल रही है। मगर आम्बुआ पंचायत के सफाई कर्मचारी ग्राम का कचरा को एकत्रित कर वार्ड 4 में बने ओखा बाबजी का मंदिर के सामने उक्त कचरा फेंक देते है, जिससे पूजा करने जाना दूभर हो रहा है। मंदिर के सामने निवास कर रहे फिरोज कुरैशी ने गंदगी और कचरे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत की स्वच्छता को लेकर बरती जा रही उदासीनता की शिकायत वे जिला प्रशासन करेंगे।