ग्राम आबादी सर्वे के लिए गए कस्बा पटवारी के साथ मारपीट का पटवारियों ने किया विरोध, पुलिस ने शासकीय कार्य का किया प्रकरण दर्ज

- Advertisement -

रितेश गुप्ता @ थांदला

 जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार एसएस चौहान के मार्गदर्शन में थांदला तहसील में ग्राम आबादी सर्वे का कार्य पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। नवापाडा कस्बा पटवारी नईम अय्युब खान द्वारा किया जा रहा है। इसी दौरान ग्राम पंचायत सचिव संतोष हीरालाल माली व ग्राम कोटवार मानु सुरतान मचार के साथ ग्राम नाहरपुरा खेजड़ा के सर्वे क्रमांक 183,184, 185 पर सीमाकन हेतु पहुँचे व चुने की लाईन डालने लगे तभी उक्त भूमि के अतिक्रमण कर्ता आरोपी धनराज पिता कालू कटारा द्वारा पटवारी के शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचाते हुए मारपीट की। इस घटना से आक्रोषित थांदला मेघनगर के पटवारियों ने थांदला तहसीलदार को घटना से अवगत करवाते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ थांदला पुलिस थाने पर पहुँच कर आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस पर थांदला थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ शासकीय कर्मचारी से मारपीट एवं शासकीय कार्य मे बाधा के लिए अपराध की धारा 353, 332, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।