ग्रामीणों ने फर्जी थानेदार को पकड़कर किया असली ” थानेदार ” के हवाले

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिए “सोंडवा” से योगेन्द्र राठोड़ की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

 पुलिस विभाग मे नोकरीया दिलवाने के बहाने बडवानी निवासी एक युवक अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के ” सुमनियावाट” गांव मे पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर रुपयों की ठगी कर रहा था तभी शंका होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर उमराली चोकी प्रभारी ” राजेश सिंह भदोरिया ” के हवाले कर दिया । एएसपी अलीराजपुर सीमा अलावा ने बताया कि ” फर्जी थानेदार बनकर पुलिस मे युवाओं की भर्ती करवाने का लालच देकर ठगी कर यहाँ युवक बड़वानी जिले का निवासी है तथा उसका नाम केशरसिह पिता कैरुसिंह है । एएसपी के अनुसार अभी तक चार युवकों को ठगी की शिकायत सामने आई है जिनमें मुकामसिंह पिता दुरसिंह ; सचिन पिता दुगडिया ( सुमलियावाट) ; जहादर पिता भायटा ( विछोली ) एंव मालदेव पिता कुंवरसिंह ( उमराली) शामिल है फिलहाल एक युवक की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 171 – 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है । दरअसल कहते है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यो ना हो कोई ना कोई गलती कर ही देता है यहाँ यह युवक थानेदार बनकर स्टार लगाकर तो आ गया लेकिन कमर मे बेल्ट सिपाही – हवलदार वाला लगाया बस यही पर वह शंका के घेरे मे आया ओर अब हवालात मे है ।