गौरीशाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स कल, कव्वाली में जुटेंगे हजारों जायरीन

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
कौमी एकता की पहचान कहे जाने वाले समीप ग्राम बोरझाड़ में स्थित हजरत गौरीशाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर उर्स मनाया जा रहा है जिसमें 14 जून की रात कव्वाली का मुकाबला भी हो रहा है। हमारे संवाददाता को उर्स जलसा कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून की दोपहर संदल व चादर शरीफ का जुलूस जोहर की नमाज के बाद 2 बजे निकाला जाएगा जो की बोरझाड़ पहुंचकर बाबा को चादर पेश करेगा तथा क्षैत्र में अमन शांति की दुआ की जाएगी शाम 5 बजे लंगर का आयोजन के बाद रात 9 बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा जिसमें शब्बीर सदाकत साबरी राजस्थान तथा जाफर साहदाब हुसैन जावरा शरीफ अपने कलाम पेश करेंगे कव्वाली का लुफ्त उठाने आम्बुआ के अलावा बोरझाड़, जोबट, उदयगढ़, आजाद नगर, क_ीवाड़ा, बरझर, अलीराजपुर, नानपुर के अतिरिक्त झाबुआ तथा धार जिले से सैकड़ों की तादात में कव्वाली प्रेमी आएंगे कार्यक्रम पंचायत प्रांगण में रखा गया है।
)