गुरु पूर्णिमा पर साईंबाबा की पालकी निकाली

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
गुरु पूर्णिमा पर अपने अपने गुरु की पूजा करने के लिए भक्तजन पहुंचे। भक्त सोमवार से अपने अपने गुरु के आश्रम में जाने की तैयारी करने लग गए थे। कहते हैं गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है गुरु ही एक ऐसा है जो मनुष्य को सही मार्ग दिखलाता है व उसका भविष्य बनाता है। गुरु भक्त जनों को सही मार्ग बतलाते हैं ताकि उनकी जिंदगी में कहीं भी कोई भी तकलीफ नहीं हो रायपुरिया अंचल में गुरु पूर्णिमा पर स्थानी साईं मंदिर पर श्रद्धालु द्वारा मंदिर को लाइट डेकोरेशन किया। सुबह आरती उतारी गई उसके बाद भक्तजनों द्वारा साईं बाबा की पालकी निकाली गई। ढोल धमाके के साथ उसके बाद महाप्रसादी वितरण की गई। सुबह से ही आश्रम पर पूजा अपने गुरु को की गई रायपुरिया अंचल के ग्राम बनी, रामनगर, जामली, पनास आदि जगह से साधक पहुंचे हैं। इस महापर्व पर उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की कि हमारे अंचल में बारिश हो जाए ताकि फसलों को जीवनदान मिल जाए क्षेत्र के किसान भाई चिंता में दिखाई दे रहे हैं।
)