गाय गोहरी पर्व पर जुटे हजारों ग्रामीण, मन्नतधारियों ने गायों के समक्ष लेटकर उतारी मन्नते

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला खरडूबड़ी
खरडूबडी में हर साल की तरह इस साल भी आसपास के गांव से ग्रमीणों गाय गोहरी देखने को उमड़े। इस दौरान मन्नतधारी अपनी मन्नते जमीन पर लेटकर उतारी और गाये उनके ऊपर से गुजरी। सुबह 9 बजे गायों की गोहरी और शाम को बैलों की गोहरी जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है जो बहुत दूर से ग्रामीणों देखने को आते है। बुधवार को चामुंडा माता मंदिर पर शाम 9 बजे पंडित राजेश मंहत की पुत्री अनिता मंहत ने मंदिर के बाहर शानदार रंगोली से लक्ष्मी माता का चित्र बनाया गया। हर साल की तरह यहां पर राजपूत समाज एव पंचाल समाज ने गोरधन पूजा कर अपने घर में सुख शांति पति की लंबी उम्र की कामना की।