एचआईवी संक्रमित माता-पिता, बच्चे में होने वाले संक्रमण की रोकथाम हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले में पीपीटीसीटी सर्विस बढ़ाने तथा गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत एचआईवी की जांच पीपीटीसीटी के लिए विकासखंड कार्यक्रम प्रबध्ंक, विकासखंड कम्यूनिटी मोबिलाइजर, एलएचवी व आशा कार्यकर्ता की कार्यशाला का आयोजन एमपीसेक्स के माध्यम से किया जाएगा, जिसके तहत सभी प्रतिभागियों को एचआईवी संक्रमित माता-पिता से उनके बच्चे में होने वाले संक्रमण की रोकथाम करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण ममता फाउंडेशन जयपुर के सुबोध गुप्ता के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि अलीराजपुर की 80 फीसदी से अधिक गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच के लक्ष्य को पूरा करें। जिला कार्यक्रम प्रबधंक डॉ. अजहर अली द्वारा लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त करने के लिये पूर्ण सहयोग करने के बारे में कहा गया। डीसीएम मुकेश अजनार द्वारा प्रशिक्षण में प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. प्रकाश ढोके, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आशीष कुमावत, मीडिया अधिकारी निर्मला चौहान, प्रभारी आइइसी सलाहकार विशाल तिवारी आरकेएसके समन्वयक भूपेंद्र मंडलोई एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।