खेत में सट्टा खेल रहे छह आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में विगत लंबे समय से चलता आ रहा सट्टा तथा जुआ व्यवसाय पर अब शायद अंकुश लगने जा रहा है। ऐसा शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद हो रहा है। वरना जुआ-सट्टा के कारोबार में लिप्त पुलिस प्रशासन को वर्षों से ठेंगा दिखाते अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्बुआ पुलिस विभाग ने तितली भवरा नामक जुआ खेलते 6 लोगों को पकडक़र 1400 रुपए जब्त किए, तो वहीं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी विकास कपीस ने प्रअ मनीष शांतिलाल और मनीष दुलेसिंह को साथ लेकर दबिश की तो एक खेत के खुले मैदान में महेंद्र सिंह, राजेश, जितेंद्र सिंह, शमशेर, रमेश, अकील आदि को तितली भवरा नामक के जुए पर दांव लगाते हुए पकड़ा तथा तितली भंवरा चार्ट एवं 1400 नगदी के साथ आरोपियों को धरदबोचा तथा जुआ एक्ट की धारा 13(घ) के तहत प्रकरण बना कर गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया।
🙂