भाजपा के गुजरात विधायक ने ली बैठक, बूथ को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव जीतने की योजना बनाई

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा द्वारा अपने बूथ मजबूत करने को लेकर सभी विधानसभा सीटों पर बूथ प्रभारी बनाकर सभी बूथों पर अपने प्रभारी को भेज बैठक लिए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज दिनांक 24 अगस्त पेटलावद विधानसभा के पविस्तारक बनाए गए सूरत (गुजरात)के विधायक मनु भाई पटेल द्वारा 7 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के 5 वे दिन पेटलावद विधानसभा के खरडू बड़ी शक्ति केंद्र के वंजियाफलिया में मनु भाई पटेल द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। 

बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए अपने बूथ  को मजबूत कर जीतने की योजना बनाई। इनके साथ ही बीजेपी अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंग मसानिया द्वारा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा गया कि जब पहले कांग्रेस सरकार में राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब वह दिल्ली से जनता के लिए ₹1 भेजते थे तो जनता तक आते-आते 15 पैसे ही रह जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा चाहे किसानो की योजना हो या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लाडली बहना योजना हो जिनके पैसे किसान और जनता के खाते में ही डायरेक्ट आते हैं और सरकार की लाभदायक योजनाएं बताई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा विस्तारक सूरत विधायक मनु भाई पटेल,विधानसभा प्रभारी जितेंद्र गहलोत मीडिया प्रभारी रचित गादिया, अजजा मोर्चा जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जनसिंग अमलियार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर सुनील निनामा,अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल, शक्ति केंद्र सहसंयोजक दीवान डामोर,मंडल मंत्री दिनेश पारगी, बूथ अध्यक्ष कालू सिंह डामोर, पारा मंडल महामंत्री अर्जुन बरिया,शयामलाल पंचाल, तोलिया डामोर, भूरा भाई डामोर, मोहब्बत भाई डामोर,प्रकाश डामोर, दिनिया खराड़ी, राजेश डामोर,विजेंद्र डामोर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।