पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने सांसद को आवेदन दिया

- Advertisement -

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के ग्रामवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे है। इसके बावजूद कोई शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि फरवरी माह से ही हमारे यहां की सापन नदी में पानी सूख जाने से ग्राम वासियों और मवेशीओं को पीने के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। धमोई तालाब से पानी छुड़वाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। 

इसी के चलते ग्रामीणों ने अब समस्या सांसद गुमानसिंह डामोर काे बताई है। डामोर को आवेदन देकर धमोई तालाब से पानी छुड़वाने की मांग की गई। जिसमें कहा गया खरडू बड़ी, छोटी खरडू, टिचकिया, रातीमाली, धांधलपुरा एवं उमरिया वजंत्री जैसे गांव भी झाबुआ के अनास नदी के आस पास में बसे हैं। यदि झाबुआ के अनास नदी में पानी छुड़वाया जाए तो यहां के ग्राम वासियों को भी पानी की समस्या से राहत मिल जाएगी। ग्राम पंचायत सदस्य प्रेमसिंग डामोर, शांतिलाल राठौड़, कन्हैया परमार, दिनेश टांक, लोकेन्द्र राठौड़ आदि ग्रामीण जन आवेदन देने पहुंचे। जिनको सांसद गुमान सिंह डामोर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही धमोई तालाब से  पानी छुडवा दिया जाएगा।