सांसद गुमानसिंह डामोर के वक्तव्य को एडिट कर वायरल करने के आरोप में युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के खिलाफ FIR

- Advertisement -

मुकेश परमार @ झाबुआ

झाबुआ के बीजेपी सांसद गुमानसिंह डामोर के निजी सचिव सागर सिंह रावत की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली पुलिस ने प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गती है पुलिस ने IPC की धारा 505 (1)(B), 120B , 490 एवं 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ युवक कांग्रेस आलीराजपुर जिलाध्यक्ष दीपक भूरिया को भी आरोपी बनाया गया है।

यह था मामला

29 अप्रैल को अलीराजपुर में जनजाति सुरक्षा मंच की डिस्लिटिंग रैली के दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर ने मीडिया को एक बयान दिया था जिसमें आदिवासी से ईसाई बने लोगों को ST आरक्षण से वंचित करने के लिए लोकसभा ओर राज्यसभा में कानून बनाने और इसके पहले जनजागरण कर वातावरण बनाने की मांग की गयी थी आरोप है कि उनके बयान के आदिवासी से ईसाई बने लोगों के आरक्षण समाप्त करने संबंधी हिस्से को वीडियो से एडिट किया गया जिसके बाद वीडियो यह दिखने लगा कि डामोर आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं , वीडियो वायरल होने ओर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड होने के बाद सांसद गुमानसिंह डामोर की ओर से उनके निजी सचिव ने झाबुआ पुलिस को असली वीडियो और एडिटिट वीडियो सौंपकर कारवाई की मांग 4 दिन पहले आवेदन सौंपकर की थी जिसके परीक्षण उपरांत झाबुआ कोतवाली पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की । मामले में अभी डाक्टर विक्रांत भूरिया का प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है ।