नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय एवँ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त विकास खंड में दिनाँक 17 मार्च 2024 रविवार को नव साक्षरो की परीक्षा शुरू की गई जिसके अंतर्गत संकुल केंद्र शा. उ. मा. वि. खरडू बड़ी के 10 केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित की गई जिसमे नव साक्षरो के निर्धारित लक्ष्य अनुसार परीक्षा दिलवाई गई!

परीक्षा संचालन के समय झाबुआ SDM हरिशंकर विश्वकर्मा, जिला साक्षरता प्रतिनिधि  प्रकाश पालीवाल ने राम मंदिर कालोनी मे परीक्षा का अवलोकन किया एवँ साक्षर साथी श्रीमति रेखा डावर से परीक्षा संबंधित जानकारी पूछी गई इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमति नीलम मांगरिया, स्थापना प्रभारी दिनेश टांक, शाला स्टाफ गायत्री पाटीदार, मुकेश डावर, शंकर भूरिया, अंकुर गुंडीया, किरण परमार, प्रियंका पटेल, शर्मिला सिंगाड आदि उपस्थित थे ।