क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक ने जिले के अग्रणी महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण, जानी व्यवस्थाएं

- Advertisement -

 पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर के स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर की प्रभारी प्राचार्य डॉ.अल्पना बारिया ने बताया कि आज इन्दौर-उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ.आर.सी.जाटवा द्वारा अग्रणी महाविद्यालय अलीराजपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में अध्ययनरत तथा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ , शिक्षकों की विभिन्न समस्याएॅ जैसे न्यायालयीन प्रकरण, पेंशन प्रकरण, वित्तीय अनियमितताओं के प्रकरण, वेतनमान, पदोन्नति/क्रमोन्नति, पद निर्माण तथा विद्यार्थियों से संबंधित प्रवेश, विभिन्न संकायों में सीट्स संख्या का निर्धारण, जनभागीदारी से संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के प्रकरण, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, परीक्षा एवं परिणाम, सी.एम.हेल्पलाईन आदि के निराकरण हेतु चर्चा कर सूझाव दिये गये। डॉ. जाटवा द्वारा महाविद्यालय की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. जाटवा द्वारा मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर की प्राचार्या डॉ. अल्पना बारिया, शासकीय महाविद्यालय जोबट के प्राचार्य डॉ. सी.एस.सिसोदिया, शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) के प्राचार्य प्रो.एस.एस.डूडवे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एल.देवड़ा एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. उर्मिला डॉगी द्वारा अतिरिक्त संचालक डॉ. जाटवा का पुष्पहार से स्वागत किया गया। डॉ. जाटवा ने अपने उद्बोधन में सभी प्राध्यापकों और अतिथि विद्वानों को कठोर परिश्रम और ईमानदारी से कर्म करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया ।
इस अवसर पर प्रो.मीना सोलंकी, डॉ. जे.एस.पचाया, डॉ. राकेश कुमार अवास्या, डॉ. सी. एस. कनेष, डॉ. प्रदीप कनेश प्रो.सुरेश तोमर, प्रो. मौर्य, श्री डी.एस.चौंगड़, श्री आर.एस. डावर, एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी और समस्त अतिथि विद्वान उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.एन.एस.भाटी ने किया एवं आभार डॉ. एस.एल.देवड़ा ने माना ।
[6:05 PM, 11/15/2019] Piyush Chandel: Link
[6:08 PM, 11/15/2019] Abdul Vali Pathan: Ok
[6:16 PM, 11/15/2019] Piyush Chandel: पियुष चन्देल, अलीराजपुर
========================
बाल मेले में छात्र छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन के लगाये स्टाल
========================
बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को सर प्रताप जिला उत्कृष्ट उमावि परिसर अलीराजपुर में बाल मेले का आयोजन हुआ। इसका शुभांरभ प्राचार्य संजय परवाल ने किया ।मेले में बडी संख्या में बच्चों की भीड उमडी। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल लगाये। इसमें भेल, भजिए, गुलाब जामुन, खमण, पावभाजी, बडे ताए, पानी पूरी, चना मसाला, सुपर बर्गर सेंटर, भजिये, फ्रूड कस्टर्ड आदि एक से बढ कर एक व्यंजनों के स्टॉल शामिल थे। मेले में भारी भीड उमडी। स्कूली एवं बाहरी छात्र छात्राओं, स्टाफ सदस्यों ओर पालकों ने टोकन लेकर व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। विद्यार्थियों ने अपने स्तर से अपने स्टालों की उत्कृष्ट व्यवस्था एवं संयोजन किया था, जिसे आगंतुकों ने काफी सराहा। बाल मेले में प्रथम स्थान कक्षा 11वीं डी एवं ई वर्ग के विद्यार्थी झीनीया टुकरिया एंड टीम के देशी वडा स्टॉल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कक्षा 11वीं बी वर्ग के विद्यार्थी लोकेश बामनिया, रमेश कलेश एंड टीम के कडी गोटे स्टॉल ने ओर तृतीय स्थान कक्षा 12वी डी वर्ग के छात्र नारायण सोलंकी व हरीश जमरा एंड टीम के स्वादिष्ट वडा सेंटर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक सुशीला सेमलिया, सीमा परिहार व इंद्रजीतसिंह तंवर थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे व्याख्याता पुष्पेंद्र वाघेला, हिना तंवर, शीतल कुमार, नीतू कुमार, पायल माली, भीमसिंह डावर, किरण अलावा, राघवेंद्र गेहलोत, विश्वजीत सिंह तंवर, जितेंद्र तंवर, रामेश्वर राठोड़, नरोत्तम मेहता, करमसिंह गुथरिया, सुमेरसिह बघेल, शिवराम बघेल, प्रेमसिंह गुंडिया, हेमेंद्र चौहान आदि स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
[6:16 PM, 11/15/2019] Piyush Chandel: Link
[6:28 PM, 11/15/2019] Abdul Vali Pathan: झाबुआ-अलीराजपुर Live
===============================
बाल मेले में छात्र छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन के लगाये स्टाल
===============================

बाल मेले में छात्र छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन के लगाये स्टाल


===============================
झाबुआ/अलीराजपुर Live
शहरो से लेकर फलियो तक
सबसे तेज – सबसे सटीक