क्षत्रिय राजपूत समाज के मांगलिक भवन का वास्तु पूजन व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना की गई

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी में क्षत्रिय राजपूत समाज के मांगलिक भवन का वास्तु पूजन एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति की स्थापना की गई। कार्यक्रम में 28 नंवबर से सुबह से अमृत वाणी पाठ एवं संकीर्तन पाठ किया गया जिसके बाद 30 नंवबर को बग्गीबैंड, बाजों के साथ हनुमान मंदिर से होते हुए भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा श्रीश्री 1008 शेषावतार वीर कलाजी राठौर की शोभायात्रा एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति स्थापना मेन बाजार से होते हुए मांगलिक भवन पहुंचे, जहां पर स्थापना स्व. मदनसिह गौड़ की स्मृति में स्थापित किया गया।

कार्यक्रम को आयोजित राजपूत समाज समिति खरडूबडी द्वारा एक परिधान पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस के साथ ही समाज के अन्य स्थानों से आये सदस्य का साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन के पहले महाआरती के साथ महाप्रसादी भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय राजपूत समाज समिति के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें गांव के वरिष्ठ जनों एवं सभी समाज के नागरिकों ने शिरकत किया।