क्रांतिकारी योद्धा टंट्या मामा की प्रतिमा सरदारपुर-राजगढ़ मे लगाने के लिए पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

अर्जुनसिंह मावी, सरदारपुर
मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद् तहसील सरदारपुर द्वारा आज आदिवासी समाज के क्रांतिकारी योध्दा टंटया मामा की प्रतिमा सरदारपुर एवं राजगढ़ मे लगाने के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, राजगढ न.प. अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, सरदारपुर न.प. अध्यक्ष महेश भाबर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया है कि टंटया मामा आदिवासी समाज के लिए किसी देवता से कम नही है जिसके लिए पातालपानी मे टंटया मामा का मंदिर बना है लेकिन सरदारपुर तहसील मे किसी भी स्थान पर टंटया मामा की प्रतिमा स्थापित नही है। इसलिए सरदारपुर एवं राजगढ मे आदिवासी समाज के मसिहा टंटया मामा की प्रतिमाए लगाई जाए। जिस पर पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि वर्तमान मे सरदारपुर एवं राजगढ दोनो ही स्थानो पर कांग्रेस की परिषद् है हम बैठक मे प्रस्ताव पास कर उचित स्थान का चयन कर शीघ्र ही टंटया मामा की प्रतिमा लगाएंगे। ज्ञापन का वाचन तहसील अध्यक्ष गिरधारी सिंगार ने किया। ज्ञापन देते समय दिलीप वसुनिया, विरसन भुरिया, केकडिया डामोर, कोदरसिंह पटेल, शांतिलाल कटारा, नन्दु भाभर, कान्हा निनामा, नन्दिया डामोर, बालुसिंह बारिया, छगन मकवाना, उंकार कटारा, अर्जुन मुनिया, शोभाराम मावी, शंकर मेडा, सुरेश डोडियार, रमेश डामर, बबलु डोडियार, अमरसिंह गुण्डिया, भुवानसिंह चौधरी, जाधव निनामा, पीडु मोहनिया, अमरसिंह निनामा, प्रभु डामर, पप्पु कटारा, लखन परमार, पहाडसिंह गणावा, बलराम मकवाना, नन्दराम चारेल, विक्की कटारे, धुलचंद, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे।