अखिल भारतीय संत सेवा समिति ने निकाली विशाल कावड़ यात्रा

May

रितेश गुप्ता, थांदला
आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को अखिल भारतीय संत सेवा समिति द्वारा विशाल कावड़ यात्रा थान्दला में निकाली गई जिसमें पधारे प्रांतीय अध्यक्ष संतश्री सुरेन्द्रगिरी महाराज, जिलाध्यक्ष संत कैलाशगिरी महाराज ने कन्या पूजन कर कावढ यात्रा की आरती उतार कर प्रारंभ किया यात्रा हनुमान अष्ट मन्दिर से अबे माता चौराहा होकर आजाद चौक, पिपली चौराहा हाट बजार, प्रजापत चौराहा, गाधी चौक, महिलाएं, शीतला माता मन्दिर नये पुल से होकर देवीगढ़ गुफेश्वर महादेव पर महा जलाअभिषेक किया। अन्य संतगण करम महाराज, रूद्रपुरी महाराज, रामदास महाराज, राकेश महाराज, दिलीप महाराज, सुनील महाराज, समरथ महाराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्तगणों द्वारा कावड़ में शामिल होकर धर्मलाभ लिया गया व समाज के धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा जगह-जगह चौराहों पर भव्य स्वागत हुआ व फल वितरण कर स्वागत किया, जिसमें बावड़ी मन्दिर से कावड़ यात्रियों को केले फल वितरण कर व आजाद चौक पर पुष्प वर्षा, अशोक अरोरा, संजय भाबर, निरंजन शर्मा, बाबूलाल चौहान, बिट्टू नागर व अन्य उपस्थित थे वही भंसाली चौराहे पर स्वागत कड़ी में अनिल भंसाली, रतिलाल पंचाल, सचिन प्रजापत, योगेश पंचाल, मांगू डामोर, मुकेश पंचाल, पिपली चौराहे पर समिति के जिला उपाध्यक्ष सुवाल बारिया, यात्रा प्रवक्ता राजू धानक, जिला युवा प्रभारी तानसिंग मइड़ा, किशोर ब्रजवासी, पंकज राठौड व अन्य सभी की उपस्थिति में स्वागत किया गया।