श्रावण मास में शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में विशेष भीड़ देखी गई। विशेषकर नगर के निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा, जहां पूजन,अभिषेक व अर्चना का क्रम निरंतर जारी रहा। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अपने नंबर का इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही अति प्राचीन फूटा मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर पर भी श्रद्वालुओं की भीड़ रही। श्रावण मास प्रारंभ होते ही श्रद्वालुओं ने विभिन्न प्रकार के धार्मिक क्रम प्रारंभ कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के प्रयास किए। इसी क्रम में ग्राम सारंगी से कोटेश्वर तक पैदल कावड़ यात्रा भी निकाली गई है।