कोरोना नियंत्रण व टीकाकरण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी

- Advertisement -

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
झाबुआ जिले को कोरोना मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन झाबुआ के साथ इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी, आदिवासी विकास मोर्चा,इनरेम फाउंडेशन के माध्यम से संयुक्त पहल की जा रही है जिसमे इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा कोरोना जागरूकता रथ को अपर कलेक्टर जेस बघेल एवं डिप्टी कलेक्टर अंकिता प्रजापति, आदिवासी विकास मोर्चा से राष्ट्रीय सलाहकार भंगु सिंह रावत सरदारपुर धार द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। आदिवासी विकास मोर्चा द्वारा 2500 मास्क, डॉ. सौरभ मारू द्वारा 48 कोविड किट एवं 35 आयुर्वेदिक काडा, इनरेम फाउंडेशन द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर,टेम्प्रेचर गन एवं लंग्स रेस्पीरेटर प्रदाय कर रथ को तैयार किया है। जागरूकता रथ गाँव गाँव जाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता एवं टिकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेगा। इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी झाबुआ से नितेश बोपचे प्रोजेक्ट मैनेजर, इनरेम से सचिन वाणी एवं कल्पना बिलवाल जिला समन्वयक झाबुआ-अलीराजपुर उपस्थित रहे।