कॉलेज के विद्यार्थीयों ने ” सहयोग” गाड॔न के पेडो को बांधी राखी

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 20160825_142747

अलीराजपुर के ” सहयोग” गाड॔न मे आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे विद्यार्थीयो ने पेड – पोधो को ” राखी” बांधकर पेडों की रक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर सहयोग संस्था के अध्यक्ष एवं पर्यावरण विद ” दीपक दीक्षित” भी मोजूद थे । इस अवसर पर पूजा एंव नीलेश सोलंकी ने बताया कि उनके सभी साथी यह मानते है कि पेड हमे जीवन दान देते है आक्सीजन देते है जल का माध्यम बनते है ओर आज जन्म अष्टमी पव॔ पर पेडो को राखी बांधकर हम पेडो को अपना सच्चा रक्षक मानकर शपथ भी ले रहे है कि वे अपने जीवन मे हमेशा पेडो की रक्षा करेगे । राखी बांधने वाले विद्यार्थीयों ने बताया कि जिस तरह से सहयोग गाड॔न पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बना है उसी जगह राखी बांधने से उनका पेडो की रक्षा का संकल्प जरुर पूरा होगा ।

इस अवसर पर पर्यावरण विद एंव सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने कहा कि ” यह हमारे लिए गौरव ओर खुशी की बात है कि युवाओ मे पर्यावरण संरक्षण की भावना आ रही है ओर वह अपनी प्रकृति को सुरक्षित करने की ओर बढ रहे है ।