केएफ रुस्तम की जन्मशताब्दी पर दौड़ स्पर्धा हुई

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के निर्देश के बाद केएफ रूस्तमसिंह के जन्म शताब्दी के चलते अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कॉलेज रंगोली बनवाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस दौरान 30 नवंबर पेंटिंग प्रतियोगिता स्कूल स्तर, 30 नवंबर को फोटोग्राफी, निबंध प्रतियोगिता कॉलेज स्तर आयोजित की जाना है। वही 12 नवंबर को 14 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता जिले के सभी स्कूलों में आयोजित की गई। पुलिस चौकी बरझर, थाना आजाद नगर (भाबरा) के बड़ाखुटाजा, रिंगोल, कन्या स्कूल बरझर व हायर सेकंडरी स्कूल बरझर के छात्रों ने इस दौड़ स्पर्धा में भाग लिया। यह दौड़ चौकी प्रभारी एसी सेंगर व स्कूली स्टाफ की उपस्थिति में हुई। चौकी प्रभारी सेंगर ने इस दौरान कहा कि जो छात्र छात्राओं ने दौड़ में अच्छा प्रदर्शन किया वह छात्र-छात्राएं 27 नवंबर को जोबट व अलीराजपुर अनुविभागीय में प्रदर्शन करेंगे। दौड़ में टॉप पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को 4 दिसम्बर को जिला स्तर पर होने वाली दौड़ में फाइनल में जगह बनाएंगे, जहां एसपी कार्तिकेयन के विशेष रूप इस स्पर्धा के दौरान मौजूद रहेंगे।