केंद्रीय मंत्री ने तोडा कानून , बिना हेलमेट घुमे

May

अलीराजपुर Live के लिए ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । IMG-20160821-WA0034-1केंद्र सरकार के ” Minister of state ( helth ) ” फग्गनसिंह कुलस्ते” आज अलीराजपुर जिले मे ” कानून तोडते नजर आये । दरअसल फग्गनसिंह कुलस्ते आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले मे चंदशेखर आजाद की जन्मस्थली ” चंदशेखर आजाद नगर ” मे आये तो थे बीजेपी की 9 अगस्त 2016 को शुरु हुई ” तिरंगा यात्रा ” के समापन समारोह मे लेकिन उनसे चूक हो गयी । दरअसल कार्यकर्ताओ की भीड से उत्साहित मंत्रीजी कानून भूल गये ओर जिला मुख्यालय अलीराजपुर से लेकर चंदशेखर आजाद नगर तक कुल 35 किमी की यात्रा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक पर बिना हेलमेट पहने की  । आखिर मंत्री जी ने हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठना क्यो जरुरी नही समझा ? जब यह सवाल उनसे किया गया तो बडा ही दिलचस्प जवाब उन्होंने दिया । मंत्री जी का कहना था कि हेलमेट का consept  शहरो के लिए ठीक है यहा आदिवासी अंचल मे इसकी जरुरत नही है वैसे भी मैने पगडी तो पहनी हुई है इस संबध मे मजेदार बात यह है कि जोबट के sdop आनंदसिंह खुद मंत्रीजी के काफिले को रास्ता बता रहे थे उनसे पूछा गया कि मंत्री जी ने कानून का उल्लंघन किया है आप कोई कारवाई करेगे तो उन्होंने कहा कि मंत्री जी तो हेलमेट पहने हुए थे ।