केंद्रीय मंत्री ने किया अस्पताल का उद्घाटन

May

अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान ” बबलू ” की रिपोर्ट ।   IMG-20160821-WA0073कैन्दीय राज्य मंत्री फग्गनसिह कुलस्ते ने बरझर मे 95 लाख से बने 30 बैड़ का नवीन स्वास्थ्य विभाग के भवन का लोकार्पण किया ।
बरझर मे वषो से पंचायत भवन मे लग रहा अस्पताल अब नये अस्पताल मे लगने लगेगा । जिसका लोकार्पण भारत सरकार के कैन्दीय राज्य मंत्री के हाथो फीता काटकर किया ।
इस अवश्रर पर फग्गनसिह कुलस्ते ने सभा को सम्भोधित करते हुये कहा कि हम लगभग इस दैश के 2% ऐसे दैश के लोगो के लोगो के हित मे स्वास्थ्य कै क्षैत्र मे काम करने वाले है । हम बजट के 2% खचॅ करेगे तो दैश की जो स्थित है अन्य दैशो के मुकाबले खड़ा हो सकेगा । बजट के कारण जो स्थिति बनी है । इतने कम समय मे खड़ा कर पाना पढा मुश्किल है । स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करना हमारे लिये कठिन है । जहा स्वास्थ्य भवन नही है वहा अनुदान देना । जितने भी अस्पताल है उसे अपड़ैट करना हमारा लक्ष्य हे । अभी प्रधानमंत्री ने भी इसका प्रयोग किया उत्तर प्रदैश मे किया है । मेने भी मुख्यमंत्री से कहा है अलिराजपुर , झाबूआ , ड़िण्ड़ोरी , मण्ड़ला , बड़वानी , खरगोन टाॅयबल जिले उन जिलो कै जिला अस्पताल मे ड़ाक्टरो व अन्य व्यवस्था की कमी ना हो यह हमारी प्राथमिकता है । निशुल्क दवाईयो के लिये हमने भरपुर प्रयास कर रहै है । जो गरीबी रैखा के निचै यापन करने वालो को संक्रमण बिमारी से पिड़ित व्यतियो को पाँच लाख से दस लाख तक कैन्द सरकार अनुदान दे रही है ।
साथ ही बरझर मे लेड़ीज ड़ाक्टर , नसॅ , अन्य स्टाप की कमी को पुरा करने का आश्वासन दिया ।
क्षैत्रिय माधवसिह ड़ावर ने कहा की बरझर मे स्वास्थ्य विभाग के बिल्ड़ीग की जो माँग थी वो आज पुरी हो रही हे । हमारे स्वगीय सासद दिलीप सिह भुरिया ने इसी भवन का भुमिपुजन किया था । आज उनका सपना साकार हो रहा है । साथ ही ड़ावर ने इस 30 बैड़ के अस्पताल मे स्टाप की माग केन्दीय राज्य मंत्री के समक्ष रखी , साथ ही गुजरात राज्य की बस बरझर तक चलवाने को लेकर अपनी बसो पुरानी माग मंत्री के सामनै रखी ।
इस लोकार्पण के अवश्रर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चोहान , विधायक नागरसिह चोहान , जिला पंचायत उपाध्याय कला भुरिया , कलेक्टर शैखर वमाॅ , भाजपा जिलाध्यक्ष राकैश अग्रवाल , ड़ा प्रकास ड़ोके , ड़ा नवल ड़ावर , ड़ा मंजुला चोहान , ड़ा विजय मण्ड़ोई , ड़ा नरैन्द चोहान , सरपच सैजल बारिया , हिमसिग बारिया , महैश शाहु , किशन शमाॅ , हमीद खान व स्वास्थ्य स्टाप मोजुद था ।