कृषकों को की चिंता बढ़ी नहीं बरस रहे बादल, गर्मी व उमस ने किया हलाकान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
क्षेत्र में इन दिनों आसमान पर बादलों के छाने तथा बिना बरसे ही चले जाने कभी छांव तो कभी धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। कृषक आसमान की ओर ताक रहे हैं कि कब वर्षा होगी। पिछले 1 हफ्ते से वर्षा की संभावना बनती है तथा फिर बिगड़ जाती है आसमान पर बादलों की आवाजाही हो रही है कभी तेज हवा तो कभी तेज गर्मी और लू चलने से तापमान का पारा भी आसमान पर है। वहीं क्षेत्रवासी वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बादल है कि बिना बरसे ही गुजरे जा रहे हैं क्षेत्र में अधिकांश जून के प्रथम सप्ताह में वर्षा की संभावना रहती है। मगर इस बार आधा जून माह बीता जा रहा है। मगर वर्षा नहीं हो रही है क्षेत्र में पूजा पाठ तथा दुआओं का दौर भी चालू हो गया है अब इंतजार है कि जल्द ही दुआओं का असर हो और झमाझम बारिश हो।

)