कु. आफरीन राज्य स्तर पर सम्मानित

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

 राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता वर्ष 2017 18 गुल्लक पत्रिका में चयनित छात्रों का समर कैम्प विगत दिनों राजू शिक्षा केंद्र वह स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया। “नन्ही कलम से” राज्य स्तरीय हिंदी ग्रीष्म शिविर में अलीराजपुर जिले से शा. कन्या. मा. विद्यालय खट्टाली विकास खण्ड जोबट की छात्रा कु. आफरीन खान विगत स्तर 2017-18 की कहानी प्रतियोगिता की विजेता का चयन किया है। कहानी के क्षेत्र में विशिष्ट रचनात्मक प्रदर्शन करने पर कु. आफरीन नासिर खान को म.प्र. राजशिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश जाटव अपर संचालक श्री मंडलोई द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल द्वारा सम्मानित किया गया।ज्ञात होवे की विगत दिनों 14 से 18 मई 2018 को आयोजित होने वाले इस समय कैंम्प में जिले की एकमात्र छात्रा आफरीन खान जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में विजेता रही थी। वह उसका चयन इस कैम्प हेतु हुआ था। अपने शिक्षक प्रमोद शर्मा के साथ भोपाल पहुँची। वहां पर विभिन्न प्रतियोगिता कहानी लेखन व कथन खेलकूद, समाचार पत्रों का प्रकाशन, नाटक कविता का मंचन किस प्रकार किया जाता है। इसके गुर सीखे इसके साथ ही भोपाल के विभिन्न महत्त्वपूर्ण स्थानों जैसे सौर्य स्मारक, जनजातीय संग्रहालय, वन विहार, बड़ा तालाब, टीटी नगर स्टेडियम, गांधी हाल, दैनिक जागरण प्रिंटिंग प्रेस, भोपाल का प्रसिद्ध डीबी मॉल, लाल परेड मैदान, आर्मी सेंटर, राज भवन सैर सपाटा आदि क्षेत्र का भ्रमण करवाकर महत्वपूर्ण बातों की जानकारियां उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा बताई गई।इस पांच दिवसीय समर कैंप में प्रदेश भर किसी का बच्चों के साथ इतने ही शिक्षक पालक से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव डॉक्टर दीप्ती गॉड मुखर्जी और राज्य मिशन संचालक लोकेश जाटव ने भी अलग अलग भेट कर चर्चा की थी। छात्रा की इस उपलब्धि पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही डीपीसी सिंह  नवीन श्रीवास्तव, एपीसी वाघेला खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रवीण प्रजापत व कन्या माध्यमिक विद्यालय स्टॉप जनप्रतिनिधियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।