कलेक्टर ने रेत-गिट्टी का अवैध भंडारण करने पर 18 लाख का ठोंका जुर्माना

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर। कलेक्टरी शेखर वर्मा ने जिले में अवैध रूप से खनिज गिट्टी-रेत का भंडारण एवं परिवहन करने पर 3 प्रकरणों में 18 लाख 42 हजार रुपए का अर्थदंड किया हैं। यह कार्रवाई 3 जनवरी 2015 को खनिज निरीक्षक के भ्रमण के दौरान जोबट तहसील के ग्राम गुड़ा में सुरेश गुप्ता द्वारा हार्ट मिक्सिंग प्लांट पर अवैध रूप से गिट्टी का भंडारण एवं परिवहन कर सड़क निर्माण में करने पर 18 लाख रुपए की पैनल्टी ठोंकी है। इसी प्रकार 10 जुलाई 2014 को खनिज निरीक्षक के भ्रमण के दौरान ग्राम रामसिंह की चौकी के अजय पिता प्रेमसिंह द्वारा 20 ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध भंडारण करने पर 21 हजार रुपए तथा 29 अगस्त 2014 को खनिज निरीक्षक के भ्रमण के दौरान ग्राम बडा उंडवा के राजू पिता करमसिंह द्वारा भी 20 ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध भंडारण करने पर 21 हजार का दंड लगाया है। कलेक्टर वर्मा ने इन प्रकरणों में संबंधित व्यक्तियों को 15 दिवस में अर्थदंड जमा करने के आदेश दिए हैं।