कलेक्टर का मॉर्निंग फॉलोअप ढाई घंटे में 7 पंचायतों का दौरा, सरपंच-सचिवों को जारी किए नोटिस एक की सेवा समाप्त

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
2.30 घंटे में 7 पंचायतों का दौरा कर आन द स्पॉट फैसला करते हुए 5 सरपंचों को धारा 40 का नोटिस, 4 सचिवों को अंतिम सूचना पत्र और 1 सचिव के खिलाफ एफआईआर के निर्देश तो एक रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के निर्देश और नियुक्ति को लेकर जांच के निर्देश जारी किए। वहीं एक शौचालय नहीं बनाने वाले हितग्राही के खिलाफ एफआईआर और प्रधानमंत्री योजना में निर्माण न करने वाले हितग्राही का केस एसडीएम कोर्ट में चलाने के आदेश। मॉर्निंग फालोअप पर कलेक्टर आशीष सक्सेना और जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े अपने दल के साथ पेटलावद विकासखंड में शुक्रवार को सुबह 6 बजे आए थे, जिस दरमियान केवल शौचालय पर चर्चा करते हुए, सीधे सीधे कार्रवाई की गइ, जहां प्रगति नहीं दिखी वहां तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं नोटिस भी साथ में ही लाए थे और मौके पर ही जिला पंचायत सीईओ ने हस्ताक्षर कर सरपंच व सचिव को नोटिस थमाए, अंतिम मौका दिया गया है। सोमवार तक कार्य में प्रगति की जाए अन्यथा पद छोडऩे के लिए तैयार रहे। कलेक्टर की टीम ने क्षेेत्र की ग्राम पंचायत मोहनकोट, झावलिया, रायपुरिया, बोलासा, तारखेड़ी, बखतपुरा और झकनावदा पंचायत का दौरा किया. जिसमें मोहनकोट, झावलिया, बोलासा, बखतपुरा और झकनावदा सरपंच को धारा 40 का नोटिस तो यहां के सचिवों को भी नोटिस दिए. इसके साथ ही बखतपुरा के रड्डजगार सहायक को हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिले के सीएमएचओ, पीएचई ईई,आरईएस ईई सहित पेटलावद एसडीएम हर्षल पंचोली, सीईओ महेंद्रकुमार घनघोरिया, स्वच्छता जिला समन्वयक एसके सुमन, स्वच्छता के बीडीओ राजेश बाहेती, नायब तहसीलदार जितेंद्र अलावा, गजराज सिंह सोलंकी, धनजी गरवाल, स्वच्छता ब्लाक समन्वयक बाबूलाल परमार, पीसीओ, पटवारी और हर क्षेत्र के नोडल अधिकारी सहित संकुल सहजकर्ता गोपी पडिय़ार एवं प्रेरक उपस्थित थे.