करोड़ों की नल-जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर ग्राम पंचायत में ठेकेदार की अनदेखी व केवल खानापूर्ति से ग्राम में पक्की सड़कों को खोद के उसमें ऊपर से धूल मिट्टी डाल दी गइ, अब वाहन इस पर गुजरते हैं तो फंस जाते हैं। हाल यह है कि आज गांधी तिराहे पर एक होटल में ईंट से भरा ट्रैक्टर अचानक पिछला हिस्सा नल लाइन के बने गड्ढे में जा फंसा, जिसमे बैठे यात्री भी गिर गए व होटल के पास गर्म भट्टी से बाल बल बच गए नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना के नाम से करोड़ो रूपये की राशि तो लगाई है पर न तो समय पर नल आते है और ना ही कोई मैंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। अब करोड़ों रुपए की नल-जल योजना नगर में शुरू होने के बाद ग्रामीणों को यह आस बंधी थी कि उन्हें पानी की दिक्कतों से जूझना नहीं पड़ेगा, लेकिन करोड़ों खर्च के बाद भी ग्रामीणों की फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है और इस कार्य में लिप्त ठेकेदार, अधिकारी जमकर मौज मार रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया व अमानक स्तर की बनाई गई नल-जल योजना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकदार-अधिकारियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए तथा नल-जल योजना को व्यवस्थित कर ग्रामीणों को इसका फायदा पहुंचाया जाए। अन्यथा ग्रामीण जनांदोलन करेंगे।
)