42 सदस्यीय आईएएस प्रशिक्षु दल 18 से 24 अक्टूबर जिले के भ्रमण पर, कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
जिले में 18 से 24 अक्टूबर तक प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का 42 सदस्यीय दल शैक्षणिक भ्रमण पर रहेंगा। उक्त शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उक्त प्रशिक्षु आईएएस जिले की 7 पंचायतों में ही रहकर जिले की ग्रामीण सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक तथा विकास कार्यों से जुडी बातों का अध्ययन करेंगे। उक्त प्रशिक्षु आईएएस भ्रमण कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर कार्यशाला के माध्यम से जिले की सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक सहित विकास कार्यों की स्थिति को जानेंगे। इसके बाद 19 से 23 अक्टूबर तक सभी प्रशिक्षु आईएएस गण ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण और अध्ययन के माध्यम से अध्ययन कार्य करेंगे। उक्त भ्रमण के तहत सोंडवा विकासखंड के ग्राम ककराना और सकरजा, आलीराजपुर के फाटा, जोबट के थापली, उदयगढ के रतनपुरा, आजाद नगर के महेन्द्रा एवं कटठीवाडा के फूलमाल ग्राम पंचायत में रहकर ग्रामीण व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।

कलेक्टर ने कर्मचारियों की ली बैठक
उक्त आईएएस प्रशिक्षुओं के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों और संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, जीआरएस, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के मैदानी अमले के कर्मचारीगण की उपस्थिति में बैठक ली। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु आईएएस दल जिले में रूककर ग्रामीण परिवेश, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त भ्रमण दल निर्धारित ग्राम पंचायतों में रात्रि विश्राम करते हुए अपने अध्ययन का कार्य करेंगे। कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम में ही उक्त दल सदस्यों के ठहरने सहित मूलभूत आवश्यक अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने संबंधित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुख सहित मैदानी अमला उपस्थित था।

 

)