कमलनाथ ने किया वर्ष 2023 कैलेंडर का भोपाल में विमोचन

- Advertisement -

सुनील खेड़े@भोपाल/आलीराजपुर 

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा महेश पटेल के नेतृत्व में जोबट क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। 

हर घर जननायक- हर घर कमलनाथ के दृष्टिकोण के तहत महेश पटेल द्वारा 2023 के कैलेंडर का प्रकाशन करवाया गया था । जिसको लेकर विधानसभा जोबट के कार्यकर्ताओं के साथ महेश पटेल, आलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम सेठ, पुष्पराज् पटेल, जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े, आकाश उपाध्याय, फिरोज खान बरझर, अजहर चंदेरी, दिलु पटेल सहित कांग्रेस पार्षद के साथ भोपाल पहुंचकर विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा भवन में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के हाथों से विमोचन करवाया गया। महेश पटेल ने कमलनाथ को बताया के हर घर जननायक- हर घर कमलनाथ के फोटो पहुचने के उद्देश्य से 2023 के कैलेंडर का प्रकाशन करवाया गया है जो जोबट विधानसभा के लगभग 20000 घरों तक पहुंचाया जाएगा । कैलेंडर के माध्यम से  जननायक बिरसा मुंडा व टंट्या मामा के फोटो घर घर पहुंचने पर कमलनाथ ने महेश पटेल की प्रशंसा की। कैलेंडर विमोचन के समय पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल, विधायक रवि जोशी, विधायक बाला बच्चन, विधायक मुकेश पटेल भी मौजूद थे। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के बाद महेश पटेल द्वारा क्षेत्र में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के संबंध में दस्तावेजो के साथ कमलनाथ को शिकायत कर विधानसभा में प्रश्न लगाकर जांच की मांग की।