कन्या शिक्षा परिसर में स्टेशनरी व गणवेश वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आज स्थानीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (कन्या शिक्षा परिसर) अलीराजपुर में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा स्टेशनरी एवं गणवेश वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परिसर में लाया गया, जहां आदिवासी नृत्य के साथ अतिथियों को विद्यालय में प्रवेश करवाया गया तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की, उसके बाद विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। बालिकाओं द्वारा लगाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में अतिथियों ने रुचि लेकर बालिकाओं के द्वारा बनाए हुए मॉडलों की प्रशंसा की उनके प्रश्नों का उत्तर दिया एवं उनका उत्साहवर्धन किया तथा बालिकाओं से उनका परिचय प्राप्त कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
विद्यालय सभाकक्ष में बालिकाओं द्वारा संगीत के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजू सिसोदिया ने स्वागत भाषण दिया एवं विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया उन्होंने विधायक के समक्ष वॉल बाउंड्री एवं विद्यालय प्रांगण में खुले भाग पर प्रोफाइल शीट लगाने की मांग भी रखी जिसको विधायक द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने राष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाने वाली बालिकाओं हेतु एवं विद्यालय में खेल सुविधाओं और गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने हेतु ₹21000 की राशि की घोषणा की एवं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश तोमर, कविता तवर, अंतर डाबर, संगीता रावत, कलम दावत, अशोक प्रजापति, नरसिंह हरिया, रेणु करमदीया, अंजू वर्मा, निर्मला चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

)