ओबीसी-एससी,एसटी संयुक्त मोर्चा ने किया निर्णय – आरक्षण और एक्ट्रोसिटी एक्ट का विरोध करने वालो को नही देंगे वोट

- Advertisement -

पियूष चन्देल अलीराजपुर
23 सितम्बर 2018 रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी के दशहरा मैदान भेल भोपाल में ओबीसी,एससी,एसटी संयुक्त मोर्चा के द्वारा आयोजित महासम्मेलन में लाखो की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर एक सुर में कहा कि, जो लोग आरक्षण और एसटी एससी एट्रोसिटी एक्ट का विरोध करते है, उनको वोट नही देंगे। आकास के अलीराजपुर जिला महासचिव भंगु सिंह तोमर ने बताया की विगत कुछ दिनों से सवर्ण समाज द्वारा गठित सपाक्स संगठन द्वारा एसटी एससी एवं ओबीसी को संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण के विरोध में दुष्प्रचार कर आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति- जनजाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस गंभीर स्थिति को लेकर संयुक्त मार्चे का गठन किया जाकर विचार विमर्श किया ओर कहा कि आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी आरक्षण पूरी तरह लागू नही हुआ और उसे खत्म करने का षड्यंत्र रच दिया गया है, जिसे लेकर आरक्षित वर्ग में काफी आक्रोश है। इसी के तहत लगभग साढे चार लाख लोगो ने भोपाल में एकत्रित होकर अपनी शक्ति व एकता का प्रदर्शन कर संयुक्त महासम्मेलन आयोजित किया, जिसमें प्रमुख मुद्दों जिसमें ओबीसी को 52% आरक्षण दिए जाने, लोकसभा, विधानसभा में संख्या के अनुपात में आरक्षण दिये जाने, एसटी एससी एक्ट, पदोन्नति में आरक्षण यथावत रखने, 1.75 हजार बैकलॉग पदों के आवेदन प्राप्त कर मेरिट के आधार पर भर्ती किए जाने, चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व पद भरे जाने, भारतीय संसद द्वारा पारित कानून अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 को यथावत रखे जाने, समान शिक्षा एवं अनिर्वाय शिक्षा प्रणाली लागू हो, संविधान की पांचवीं एवं छटवीं अनुसूची पर अमल करने, शासकीय अनुदान प्राप्त मंदिरों में आरक्षण लागू करवाने, आयोगों में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने, दोहरी शिक्षा नीति बंद कर समान शिक्षा लागू करने, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी जिम्मेदारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर प्रदेश भर से आए ओबीसी, एससी, एसटी के 89 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।महासम्मेलन में हाथ खड़े कर प्रस्ताव पारित किया कि जो भी आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट का विरोध करेगा उसे ओबीसी, एससी, एसटी समाज वोट नहीं देगा।इस महासम्मेलन में अलीराजपुर जिले से अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भयडिया, उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, नितेश अलावा, आकास जिला अध्यक्ष टी.एस. मंडलोई, उपाध्यक्ष केरम जमरा, आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अजाक्स, आकास एवं पिछड़ा वर्ग समाज के लोग शामिल हुये। साथ ही आकास महिला मंडल अलीराजपुर की प्रमुख गुलाबी तोमर, संगीता भवर चौहान, सरस्वती तोमर, प्रेमलता भाबर, अनिता जैलसिंह चौहान एवं मंजुला लोहार के नेतृत्व में जिले भर की नारी शक्तियों ने भी अपने हक एवं अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए पुरुषों के साथ कन्धे से कंधा मिला कर अपने अधिकारों के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल में नारे लगा कर शासन को अपने द्वारा किये गये वादों को आचार संहिता के पूर्व पूर्ण कर हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय करने की गुहार लगाई।