एसपी श्रीवास्तव ने आम नागरिकों को सायबर धोखाखड़ी से बचाने के लिए जारी की अपील

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने वर्तमान समय में सभी आम नागरिकों एवं शासकीय सेवामें कार्यरत् लोगों के साथ हो रही सायबर धोखाधडी से बचाव एवं सुरक्षा उपाय हेतु आव्हान किया है। जिलें में शिक्षकों के साथ बढ़ती धोखाधडी के संबंध में अपील की जाती है, कि यदि आपके पास किसी भी प्रकार का फोन आता है और इम्पलाई कोड, स्कूल की जानकारी एवं आपके सेवा विवरण संबंधी जानकारी बताई जाकर, आपसे आपके बैंकिंग संबंधी जानकारी चाहीं जाती है, जिसमें एटीम कार्ड का नंबर आदि पूछा जाकर बैंक संबंधी जानकारी ले ली जाती है। आप लोगों से अनुरोध है, कि किसी भी अधि0/कर्म0 का इम्पलाई कोड, स्कूल का पता, वेतन, सेवा विवरण संबंधी जानकारी इण्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध है, जिसका फायदा सायबर क्रिमिनल उठाते हैं और संबंधित उन्हें आसानी से बैंक एटीएम नं, ओटीपी नं की जानकारी दे देते हैं। यदि आपके द्वारा ऐसी कोई जानकारी फोन पर दे दी गई ओर आपके अकाउण्ट से पैसा निकाला जा चुका है, जिसका मैसेज मोबाइल पर आया है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजे, जिससे आपका ट्रांजेक्शन तत्काल रूकवाया जा सकें।

साइबर सुरक्षा के उपाय
• फोन पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक संबंधी जानकारी एवं सेवा विवरण संबंधी जानकारी न देवें।
● कृपया अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड नंबर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर ईमेल के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित ना करें।
● हमेशा सुरक्षित वेबसाइट (https://) का उपयोग करें।
● साइबर कैफे में इंटरनेट का प्रयोग करने के बाद हिस्ट्री अवश्य डिलीट करें।
● कभी भी लॉटरी ईमेल का रिप्लाई न करें।
● अपना पासवर्ड एटीएम पिन इत्यादि किसी को न बताएं।
● अलग अलग एप्पलीकेशन उपयोग करने के लिए अलग -अलग पासवर्ड का उपयोग करें।
● किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई ईमेल अथवा अन्य सामग्री को डाउनलोड न करें।
● ऑनलाइन लेन-देन के समय लैपटॉप अथवा मोबाईल पर खुली हुयी अन्य ऍप्लिकेशनों को बन्द कर दें।
● अपने लैपटॉप/मोबाइल/आई.डी. कार्ड आदि के खो जाने पर तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करायें।
● किसी भी ब्राउज़र का उपयोग करने पर Remember Password Option का चयन न करें।
● किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन न करें।

)