एमपी-गुजरात की 32 टीमों में मुकाबला, मनावर की टीम ने मारी बाजी

- Advertisement -

अलीराजपुर: पटेल पब्लिक स्कुल के मैदान पर ओपन टेनिस बाल क्रिकेट का टूर्नामेंट झंकार क्रिकेट क्लब बोरखड़ द्वारा लगातार 20वें वर्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश एवं गुजरात की 32 टीमों ने सहभागिता की। आज फाइनल मैच में मनावर की टीम ने झंकार क्रिकेट क्लबए बोरखड़ को रोमाचंक मैच में 21 रनों से पराजित किया।

मैन आॅफ द मैच वसीम कुरैशी रहे जिन्होंने शानदार 24 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए। विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन द्वारा 33 हजार 333 रुपए की नकद इनामी राशि एवं शील्ड प्रदान की गई। यह पुरस्कार पूर्व विधायक स्वण् वेस्ताजी पटेल की स्मृति में महेश पटेल द्वारा प्रायोजित थी।

2

उप विजेता टीम के कप्तान दिलीप पटेल एवं उप कप्तान राजू पटेल को साबिर बाबा, पार्षद द्वारा 15 हजार 555 रुपए की राशि एवं शील्ड प्रदान की गई। यह पुरस्कार अभिभाषक स्वण् कमलजी सेन “बोस” की स्मृति में हुसैनी क्लब द्वारा प्रायोजित थी। मैन आॅफ द सिरीज का खिताब जोबट के खिलाड़ी दीपक को प्राप्त हुआ।

आज हुए मैच को हजारों दर्शकों ने देखा व सराहा। कार्यक्रम के आयोजन में प्रभाकर मंडलोई, पुष्पराज पटेल, प्रवीण डुडवा, विरेन्द्र रावत, जितेन्द्र, राजू, अनिल, इडु, तैय्यब, बबलू, रणजीत, अंतिम अलावा, राहुल, सन्नी, राकेश, जफर मकरानी, चमाए बंटी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।