एजुकेट गर्ल संस्था ने 13 शालात्यागी बालिकाओं को स्कूल में दिलाया प्रवेश

- Advertisement -

सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़

एजुकेट गर्ल्स संस्था जो कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है।ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े माने जाने वाले इस क्षेत्र मे करीब दो साल पहले अपना काम शुरू किया था ।तब से ही लगातार वे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए “डोर टू डोर” संपर्क तो कभी रात्रि चौपाल आदि कार्यक्रम आयोजित कर लगातार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभिनव प्रयास कर रही है जिसका असर दिखने लगा है। ग्राम छकतला में नामांकन करवाने हेतु टीम बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक ऑफिसर चंदन वर्मा व पंकज लोवंशी द्वारा फील्ड कार्य हेतु ग्राम कटवाड पहुंचे वहां पर माध्यमिक शाला कटवाड और प्राथमिक शाला कटवाड मे तेरह शालात्यागी बालिकाओं का स्कूल में नामांकन करवाया गया। ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय समन्वयक भैरूसिंह वह समस्त टीम बालिकाओं के प्रयास की प्रशंसा की तथा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे है। शिक्षा प्राप्त कर ये बालिकाए अपने जीवन को सशक्त बनायेगी। इस अवसर पर एजुकेट गर्ल्स की जिले की टीम के कर्मचारी मनीष, भाग्यश्री, चेतन, पूनम आदि ने बधाई दी ।