शादी में डीजे भेंट बंद, अब शादी में एक ही डीजे का प्रावधान होगा

May

शिवा रावत, उमराली

2/04/2023 को ग्राम पंचायत लोढ़नी में ( पैसा एक्ट अधिनियम के तहत 2022 अनुसार ग्राम के पटेल पुजारा चौकीदार सरपंच उपसरपंच पंच एवं आम नागरिक व आप पास के गाव के जन प्रतिनिधि पैसा नियम समिति ग्राम के सम्पूर्ण सदस्य की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन कर समाज सुधार के लिए सर्व सहमति से निर्णय लेकर निम्नलिखित बिन्दु पर प्रस्ताव पारित किया गया है।

1) ग्राम पंचायत के अंदर शादी विवाह में डीजे भेट बन्द व शादी में एक ही डीजे का प्रावधान होगा

2) सिर्फ एक डी.जे. मामा का सर्व मान्य होगा

3) शादी, जातरा, ईद, पिठौरा मे बीयर, हायरेन, ठण्डा पेटी भेट करना बन्द रहेगा

4) शादी ईद जातरा व अन्य कार्यक्रम मे आस पास शराब दूकान बन्द रहेगी

5) शादी और अन्य कार्यक्रम मे तितली भोवरा सट्टा कि दूकान भी बन्द रहेगी

6) दहेज लिमिट व सगाई गाला पढ़ाई के पैसा लेना देना बन्द रहेगा

7) मौत हो जाने पर दारू शीशा, बियर, लगड़ा, धाटी बन्द रहेगा

8) नूक्त दाहड़ा मे बकरे +पाहन्तराय बन्द रहेगा

उपरोक्त बिन्दु समस्त ग्रामवासी उक्त निर्णय को मानना ही होगा, लेकिन कोई परिवार उक्त निर्णय को नही मानता है, तो उसे 20000 रूपये अर्थ दण्ड से जूर्माना वसुली का प्रावधान होगा,, जो ग्राम कोष मे जमा किया जायेगा,, और समाज के हित मे उपयोग किया जायेगा।

अत: यह प्रस्ताव सर्व सहमति से निर्णय लिया और पारित किया गया है जिसमें गांव का मुखिया पटेल सरपंच उपसरपंच मंत्री गांव के सभी नागरिक वह आसपास के गांव के सरपंच पटेल मेंबर व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित ।लोढ़नी अबरिया डावर पटेल हरदास डावर पुजारा नानसिहं डावर सरपंच

धानचिया उपसरपंच कमल डावर पूर्व उपसरपंच टकरसिहं घिरवे मन्त्री रमेश डावर जनपद सदस्य जूसिया वारती सरदार टेलर्स बालूसिहं भायसिहं दूर्गादास प्रतेसिहं मास्टर हरदास डावर, सबरिया डावर, सोनिया डावर, सदला डावर झनजाड़ीया, झिनीया बदरा वालसिहं हैदरिया गूरदान रिछड़ीया रतन बालू रेकला सूरसिहं।

समाज सेवक :- अनसिहं डावर, महेश चौहान भारत डावर प्रदीप डावर सिलदार डावर बलासिया नावड़ सचिन डावर जितेन डावर लालू रमेश कादू बलराम अमीत इत्यादी, उमराली सरपंच सिरला खरत सिसवाला से भूवानसिहं पटेल, रोछड़ीया पुजारा, अमरसिंह मेम्बर और अन्य गाव से उपस्थिति हूए ।