उत्कृष्ट कार्य के लिये बोरझाड़ के शिक्षकों का हुआ सम्मान

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ-बोरझाड़ क्षेत्र में शिक्षा विभाग में शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार दिए कार्यों को पूर्ण इमानदारी के साथ मेहनत कर सफलता प्राप्त करने वाले शिक्षकों का आला अधिकारियो द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। काम मे तेजी से गति आये ओर अन्य जगह पर पदस्त कर्मचारियो में जाग्रति आए इस कारण उदयगढ़ ब्लॉक में नई परंपरा स्थापित कर शिक्षकों का सम्मान आयोजन किया गया। जानकारी में जनशिक्षक आसिफ शेख ने बताया कि सहायक आयुक्त सतीशसिंह निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामसिग सोलंकी ने विभिन्न शिक्षा केन्द्रों पर पदस्थ होकर छात्र-छात्राओं को उत्तम शिक्षा प्रदान करने एवं अनुकुल परिणाम मिलने पर माध्यमिक शाला बोरझाड़ के एचएम हाबुसिंह चौहान, कालूवाट के शिक्षक जुलियस, सागोटा शिक्षक रमेश चौहान को सम्मानित किया गया। वही स्वच्छता अभियान और ओडीएफ मे अपना अहम योगदान देने पर जनशिक्षक दसमसिंह चौहान, ठकरावसिंह भूरिया, आसिफ शेख एवं एमटीजे प्रशिक्षक के रूप मे बोरझाड़ के अजय गुप्ता, मोटाउमर के अभयसिह मेड़ा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद उदयगढ पुजा सोलंकी, एई राजेश ठाकुर, जन प्रतिनिधि मांगीलाल रावत, राजू कनेश, सरपंच गजराजसिंह आदि उपस्थित थे।