ईद मिलादुन्नबी पर्व मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

- Advertisement -

थांदला। अमन शांति एवं सौहाद्र्र के प्रतीक इस्लाम धर्म के पैगंबर इस्लाम (स.अ.व.स.) के जन्मदिन मुबारक मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार शहर में निकाला गया। इस दौरान सरकार की आमद मरहबा , ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारों से नगर गूंज उठा। जुलूस में नगर के सभी ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया, बच्चों संग सभी बड़े बुजुर्ग ने भी जुलूस में शिरकत की। नगर के पीर साहब गली से जुलुस का आगाज हुआ जो गांधीचौक, भंसाली चौराहा, पीपली चौराहा, आजाद चौक, गवली मोहल्ला, बोहरा मोहल्ला होता हुआ जामा मस्जिद प्रांगण में पहुंचा। जुलूस में नात ख्वाह हाफिज सलीमुद्दीन, आमीन काजी अपनी दिलकश आवाज में नाते पढ़ी। इस अवसर पर पैग़म्बर मुहम्मद (सल्लाल्लाहो अलैह व सल्लम)) बताये हुए नेक मार्ग पर चल कर मानवसेवा करने का संकल्प लिया।
इसके पूर्व पत्रकार विकास परिषद ने पीर साहब गली में जामा मस्जिद के पेश इमाम इस्माइल बरकाती, ताज मस्जिद पेश इमाम, टीआई कौशल्या चौहान, सदर कदरुद्दीन शेख, गफ्फार रंगरेज, सेकटरी रशीद रंगरेज, अब्दुल हक शेख, रहीमुद्दीन, निजामी कमेटी के अध्यक्ष कादर शेख, उपाध्यक्ष सैयद मोइनुद््दीन, कविता बुआ का स्वागत किया गया। वही निजामी कमेटी ने पीर साहब गली में चाय नाश्ते का आयोजन रखा जिसमें सभी ने शिरकत की। इस अवसर पर गौसेवा अध्यक्ष राजू धानक, मीडियाकर्मी, सुधीर शर्मा, समकित तलेरा, मनीष वाघेला, विवेक व्यास, पत्रकार विकास परिषद की महासचिव नीलिमा डाबी, राजेश डाबी, आत्माराम शर्मा, जावेद खान, शाहिद खान, अब्दुल कादर शेख, जमील खान मौजूद थे। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग तारीफे काबिल रहा जिसमें पूरी व्यवस्थाएं बनाए रखी। जुलूस के दौरान एसडीओपी एमएस गवली, तहसीलदार व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान का सहयोग सराहनीय रहा जिसे लेकर मुस्लिम समाज ने थाना प्रभारी कौशल्या चौहान व उनकी टीम का पुप्षमाला पहनाकर आभार माना।