आसरा सामाजिक लोक कल्याण का राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर
विकासखंड आजाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजाद नगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरझर तथा झिरण में साथियों का छह दिवसीय प्रशिक्षणका समापन हो गया। प्रशिक्षण में कुल 63 साथियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित साथिया अपने अपने ग्रामों में जाकर ब्रिगेड बैठकों के माध्यम से ब्रिगेड के सदस्यों को तैयार करेंगे योग ग्राम में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के 6 बिंदुओं के उद्देश्य की पूर्ति करेंगे। यह 6 बिंदु एक पोषण एवं स्वास्थ्य यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य अंशचारी रोग नशीली पदार्थों का दुष्परिणाम हिंसा चोट आदि गंभीर मुद्दों पर ग्राम की जनता को जागरूक करेगी। मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करना प्रजनन दर को कम करना ताकि जनसंख्या की वृद्धि को रोका जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए ब्रिगेड अपनी मुस्तैदी से कार्य करेगी, जिसमें इस प्रकार के कोई केसेस आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजाद नगर में स्वास्थ्य सलाहकार से संपर्क कर निशुल्क सेवाएं ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समापन 24 जुलाई को डॉ राहुल जायसवाल, डॉ.अमित शर्मा, खुशबू वर्मा, जिला समन्वयक भूपेंद्र मंडलोई द्वारा किया गया। उक्त समापन के दौरान धर्मेंद्र पाटीदार प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि यह एक अच्छी पहल है जो कि ग्राम के प्रत्येक घर में जाकर ब्रिगेड के माध्यम से चर्चा करे कैसे स्कोर लाकर सलाह से ही ठीक किया जा सकता है। आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के प्रोग्राम मैनेजर जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि इस जिले में इस प्रकार के प्रोजेक्ट की अति आवश्यकता है जिसकी पूर्ति के लिए ब्रिगेड अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और अपने उद्देश्यों मैं सफलता हासिल करेंगे। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स धर्मेंद्र मालवीय, रंगो रावत, सुनील शास्त्री, सविता रावत, विशाल गोयल, चालीहा मकरानी, माधवसिंहम मौर्य आदि मौजूद थे।
)