लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के भरे गए आवेदन पत्रों के प्रमाण पत्रों का यहां वितरण किया गया।उलेखनीय है कि जिले भर में बड़े पैमाने पर इस योजना के फार्म भरे गए थे। जिसके तहत ग्राम पंचायत आम्बुआ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता द्वारा लाडली बहना योजना के फार्म भरे गए थे। जिसके प्रमाण पत्र शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर, आम्बुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत,जोबट अध्यक्ष रमेश डावर, उदयगढ़ अध्यक्ष राजू मुवेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सरपंच रमेश रावत,वरिष्ठ भाजपा नेता भरत माहेश्वरी, शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन विकास निगम अध्यक्ष माधोसिंह डावर ने कहा मध्य प्रदेश में 17-18 सालो से हमारी सरकार ने जो वादे किए हैं उसे पूरे करने का काम कर रही है। चाहे वो गरीब कल्याण की बात हो चाहे किसानो के ब्याज माफी की बात हो कई योजनाओं को पूरा करने के बाद अब लाडली बहनों के लिए हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लागू कर सभी बहनों के खाते में 10जून से प्रति माह एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में डाली जाएगी।इस अवसर पर भाजपा नेता भरत कुमार माहेश्वरी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने का आव्हान किया।