बी.एम.ओ कार्यालय आम्बुआ स्वास्थ केंद्र पर पुनः संचालित नहीं होने से रोष

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे ब्लॉक मेडिकल अधिकारी का दर्जा प्राप्त है मगर जिला चिकित्साधिकारी तथा बी.एम.ओ एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से यहां संचालित कार्यालय अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर विगत 7-8 वर्षों से संचालित हो रहा है नवीन स्वास्थ भवन के उद्घाटन के समय नागरिकों की ओर से सरपंच द्वारा प्रभारी मंत्री तथा विधायक के समक्ष बी.एम.ओ कार्यालय आम्बुआ में संचालित करने की मांग रखी तब उन्होंने जिला चिकित्साधिकारी को  निर्देशित कर कार्यालय आम्बुआ में पुनः प्रारंभ करने को कहा। उसके बाद जिलाधीश का आदेश भी आया विधायक प्रतिनिधि ने भी कहा मगर जिला चिकित्साधिकारी एवं बी.एम.ओ ने किसी का आदेश नहीं माना सभी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं स्वास्थ अधिकारी।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ स्वास्थ केंद्र में विगत वर्षों तक बी.एम.ओ कार्यालय संचालित था यहां स्वास्थ विभाग संबंधी बैठक आयोजित होती थी मगर 7-8 वर्ष पूर्व जिला चिकित्साधिकारी तथा बीएमओ एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से कार्यालय जिला मुख्यालय ले जाया गया तभी से वह वहीं संचालित है यहां मरीज तथा कर्मचारी सभी परेशान हैं आम्बुआ में नवीन स्वास्थ भवन के उद्घाटन के समय 07/11/ 2022 को  जिला प्रभारी मंत्री  श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर के समक्ष मण्डल अध्यक्ष जुवान सिंह रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी,भरत माहेश्वरी तथा ग्राम पंचायत सरपंच रमेश रावत ने नागरिकों की ओर से मांग पत्र मंत्री जी को दिया उसी समय जिला चिकित्साधिकारी को बी.एम.ओ कार्यालय आम्बुआ में पुनः संचालित करने के निर्देश दिए गए तब एक माह में कार्यालय संचालन का आश्वासन भी दिया था इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। जिलाधीश द्वारा उद्घाटन के 13 दिन बाद अपने पत्र क्रमांक स्वास्थ/2023/3160  दिनांक 21/11/2022 के माध्यम से जिला चिकित्सा अधिकारी एवं बी.एम.ओ को तत्काल कार्यालय संचालन एवं बी.एम.ओ को आम्बुआ मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए जाने के बाद भी बी.एम.ओ ने आदेश नहीं माना। 05/02/2023 को आयुष विभाग के शिविर में विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत के सामने पुनः यह शिकायत आने पर उन्होंने भी पांच दिवस में कार्यालय आम्बुआ में संचालित करने को कहा मगर हमेशा की तरह इनका कहना भी बी.एम.ओ ने टाल कर प्रभारी मंत्री, विधायक, जिलाधीश आदि के आदेश निर्देश को ठेंगा दिखा दिया अब इस समस्या को आज 10 मई को प्रदेश के मुखिया के जोबट आगमन पर नागरिकों की ओर से एक ज्ञापन तैयार कर दिया जा रहा है अब मुख्यमंत्री जी के आदेश निर्देश को भी क्या बी.एम.ओ अनदेखा करेंगे? यह कुछ दिनों बाद पता चलेगा।