सनातन हिंदू समाज ने नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व मनाया, घट स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ हुआ

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आज हिंदू सनातन धर्म का नव वर्ष प्रारंभ हुआ प्रतिपदा महोत्सव के रूप में तथा महाराष्ट्रीयन परिवारों में गुड़ी के नाम से मनाया जाता है। आम्बुआ में हिंदू सनातनी परिवारों ने सुबह मंदिर जाकर भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही आज ही चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ मंदिरों में घट स्थापना की गई कई स्थानों पर जवारे भी बोऐ गए शंकर मंदिर प्रांगण, टेकरी वाले अंबे माता मंदिर तथा इंदिरा आवास में बिजासन माता मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा आज गुड़ी पड़वा के उपलक्ष में महाराष्ट्रीयन परिवारों में घरों के ऊपर गुड़ी बांधी जाकर पूजन किया गया तथा पूरन पूरी व्यंजन का आनंद लिया गया माता मंदिरों में सुबह शाम आरती की जा रही है कई माता भक्त नौ दिवसीय उपवास भी कर रहे हैं माता जी को श्रृंगार का सामान नारियल माला फूल तथा मिठाई अर्पित की जा रही है चैत्र नवरात्र का हिंदू समाज में अधिक महत्व माना गया है।