कालिका माता मंदिर बखतपुरा धाम में नौ दिन तक होगी मां की आराधना 

- Advertisement -

पारा। गुड़ी पड़वा के अवसर पर हिंदू नववर्ष की शुरुवात होती है। इसी के साथ चैत्र नवरात्रि पर्व की भी शुरुवात होती हे जिसे सनातन संस्कृति से जुड़े धर्मावली बड़े ही उत्साह से इस पवित्र नवरात्रि के पर्व को मनाते हे ध्यान जप तप पूजा आराधना माताजी की करते हे इसी कड़ी में पारा में स्थित कालिका माता मंदिर बखतपुरा धाम में नो दिन की मां की आराधना सभी भगत करते हुए।

मंगलवार प्रातः काकड़ आरती से प्रारंभ होकर आंखड ज्योति नो दिन तक धूनी प्रज्वलित की गई है। पिछले 8 सालो से निरंतर विशाल भंडारा होता है । कालिका माता मंदिर प्रांगण में पिछले 8 वर्ष से भंडारा निरंतर रूप से जारी है। और सेकडो हजारों भक्त प्रसादी का लाभ लेते है उक्त जानकारी मंदिर गादीपति सतीश अजनार ने सभी माता के भक्त से अपील की है की इस नवरात्रि में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले और विशाल भंडारा मंदिर प्रांगण में राम नवमी 17अप्रैल बुधवार शाम 4 बजे से छप्पन भोग के साथ में भंडारा प्रसादी का लाभ लेवे उक्त अपील कालिका माता मंदिर बख्तपुरा धाम समिति ने की हे।