चालक की लापरवाही से ट्रक प्रतीक्षालय के शेड में फंसा

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ बस स्टैंड क्षेत्र में बालक कन्या प्राथमिक विद्यालय के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय के शेड में कल लगभग 11 बजे एक ट्रक चालक की लापरवाही से फंस जाने से घंटों परेशानी उठानी पड़ी। भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सारिक खान द्वारा थाने पर सूचना दी जाने के बाद पुलिस विभाग ने मोर्चा संभाला तथा बार-बार लग रहे जाम को हटाने का प्रयास करते हुए यातायात बहाल किया बाद में ट्रक को थाने पर ले जाया गया।

ट्रक फंसा होने के कारण जाम की स्थिति बनती रही।

आम्बुआ के मुर्गी बाजार क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड पर 14 मई की सुबह 11 बजे जाम की स्थिति तब बन गई जब एक ट्रक क्र. एम.पी 13 जी.ए 4259 चालक की लापरवाही से जिसमें वॉशिंग पाउडर तथा साबुन आदि भरा हुआ था बाजार की ओर जाते समय बालक कन्या प्राथमिक स्कूल के बाहर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रदत्त यात्री प्रतीक्षालय (लोहे का) के शेड में ऐसा उलझा कि ना तो आगे जा सकता था और ना ही पीछे। ट्रक फंस जाने के कारण आने जाने वाले वाहनों की कतार लगने लगी तथा सड़क पर जाम लग गया। इसी बीच भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता सारिक खान वहां पहुंचे तथा जाम की स्थिति देखकर थाने पर सूचना दी। जहां से पुलिस विभाग का अमला बस स्टैंड पहुंचा तथा स्थिति नियंत्रण में लेकर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ कराया। ट्रक को निकालने हेतु प्रतीक्षालय के शेड को ऊंचा किया जाकर ट्रक निकाला गया। इसके बाद थाने पर ले जाकर यातायात में बाधा एवं संपत्ति को हानि आदि के मद्देनजर कानूनी कार्रवाई पर चालान काट कर छोड़ दिए जाने की खबर है। स्मरण रहे कि बाजार में दिन में कभी भी भारी वाहन जो कि व्यापारियों का इंदौर आदि स्थानों से किराना, हार्डवेयर, सीमेंट सरिया, कटलरी आदि अनेक प्रकार के सामान भरकर दिन में कभी भी आ जाते हैं तथा सामान उतारने में घंटों लग जाते है। इस कारण कई बार आवागमन में परेशानी आम नागरिकों तथा वाहन चालकों को उठाना पड़ती है। भारी वाहनों के दिन में कस्बे में  प्रवेश पर नागरिकों ने समाचार के माध्यम से प्रतिबंध लगाने की मांग प्रशासन से की है ताकि दिन में बाजार में जाम की स्थिति ना बने।