खिलाड़ी को खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ना चाहिए : महेश पटेल

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

खेल जीवन में एक नया उत्साह का संचार करता है विभिन्न प्रकार के खेलों में सभी को अपनी क्षमता के अनुसार भाग लेकर अपना तथा देश, प्रदेश, जिले का और गांव का नाम रोशन करना चाहिए तथा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।

उपविजेता आम्बुआ

           उक्त विचार जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महेश पटेल ने आम्बुआ में आयोजित अंदाजा क्रिकेट क्लब द्वारा संपन्न हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। यहां आयोजित टूर्नामेंट में फाइनल मैच अंदाजा क्रिकेट टीम आम्बुआ तथा कबीर इलेवन टीम अलीराजपुर के बीच खेला गया जिसमें कबीर 11 विजई रही तथा आयोजक अंदाजा क्रिकेट टीम उपविजेता रही।

मेन ऑफ द सीरीज दक्ष माली

         कबीर इलेवन ने पहले खेलते हुए 82 रन बनाए तथा 83 रनों का लक्ष्य दिया इसका पीछा करते हुए अंदाजा टीम ने 76 रन बनाए विजेता टीम को श्री महेश पटेल की ओर से 21000 तथा द्वितीय पुरस्कार विजय सिंह रावत द्वारा 11000 प्रदान किए गए मैन ऑफ द मैच मोईन मकरानी, मैन ऑफ द सीरीज दक्ष माली, तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राहुल चोंगड़ को कस्बा आम्बुआ कांग्रेस अध्यक्ष हासीम अली बोहरा द्वारा शील्ड प्रदान की गई इस अवसर पर सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयडिया, जीतू अजनार, आकाश उपाध्याय, सोनू वर्मा, मुस्तफा बोहरा, अमान पठान, सिराज खां, मुफज्जल भाई, हुसेनी भाई, सारीक खान, वैभव जाधव,  अमित डावर आदि उपस्थित रहे। आभार राहुल परमार ने माना।

बेस्ट बॉलर राहुल