आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन करते तीन वाहनों को किया जब्त, होटल-ढाबों पर भी चलाया विशेष अभियान

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष तलाशी अभियान के तारतम्य मे अलीराजपुर कलेक्टर शमीम उद्दीन के निर्देश व विनय रंगशाही जिला आबकारी अधिकारी जिला अलीराजपुर के मार्गदर्शन में आज जोबट आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे ने आबकारी स्टाफ के साथ जोबट में अलग-अलग स्थानों से अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक एमपी 69 एम 1131 पर मुकेश पिता रामसिंह को 40 लीटर अवैध मदिरा, वाहन क्रमांक एमपी 43 एमडी 7510 पर राजु पिता वेरसिंह को 32 लीटर अवैध मदिराए न्यू वाहन बजाज सीटी 100 पर मुकेश पिता चमरिया को 36 लीटर अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा कर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34/(1) क मे प्रकरण कायम कर चालानी कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा की मात्रा 108 लीटर है तथा जब्त अवैध मदिरा एवं वाहनो अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए आंका गया। इस प्रकार आज दिनांक को ही मिडिया मे चल रही खबरो जिसमे जोबट शहर में ढाबों पर अवैध शराब विक्रय किया जाना बताया जा रहा के संबंध मे जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही से प्राप्त निर्देश एवं जोबट एसडीएम अखिल राठौड द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वॉर्ड टीम एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बायपास रोड जोबट स्थित वेलकम होटलए बाग रोड जोबट स्थित सीकेडी ढाबे बायपास रोड जोबट स्थित गुरू रेस्टोरेन्ट,हमतुम होटलो पर दबिश दी गई किंतु किसी भी ढाबे मे मादक पदार्थ बरामद नही होने से खाली तलाशी कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में आबकारी दल के संजय कुमार कवारे, शैलेन्द्र रावत, अमानुल्ला खान एवं जोबट फ्लाइंग स्क्वॉर्ड टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
)