आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी के मकान से हजारों रुपए की अवैध शराब की जब्त

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर ब्यूरो चीफ

आबकारी आयुक्त से प्राप्त निदेशानुसार अलीराजपुर जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर सुुरभि गुप्ता के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में आज संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आबकारी दल के साथ वृत क_ीवाड़ा के ग्राम आंधारकांच में एक मकान पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, तो आबकारी दल को देखकर आरोपी महेन्द्र पिता जफरिया झाडिय़ों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसके बाद मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 4 पेटी 5 स्टार प्रीमियम व्हिस्की, फॉर सेल अरूणाचल प्रदेश, 4 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की पाव, 3 पेटी माउंट 6000 बीयर कैन की जब्त की गई। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 106 बल्क लीटर एवं बाजार मूल्य लगभग 48 हजार रुपए आंका गया। बरामद समस्त अवैध मदिरा को विधिवत जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), क, एंव 34 (2) में फरारी मे प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया। उक्त की गई कार्रवाई में जिला आबकारी दल के हितेंद्र चावड़ा, कालूसिंह बघेल आबकारी आरक्षक सराहनीय योगदान रहा ।
)