आठ दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अलीराजपुर के युवा कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने आम्बुआ अस्पताल की चल रही लगातार शिकायत के चलते बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने नया बना भवन का निरीक्षण किया, पुराने डिलेवरी वार्ड में जाकर देखा वहा की हालत देखकर नाराजगी व्यक्त की एवं आठ दिनों में व्यवस्था का सुधारने एवं नये भवन में डिलेवरी करने का आदेश दिया द्य चुकी निरीक्षण के दौरान यहां पर पदस्थ दोनों डॉक्टर अवकाश पर थे। जन प्रतिनिधियो ने कलेक्टर मिश्रा से शिकायत में बताया कि शाम 5 बजे के बाद सभी कर्मचारी जोबट-अलीराजपुर चले जाते है और एक एएनएम व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे अस्पताल छोड़ जाते हैं। शाम के बात आने वाले मरीज को सिविल अस्पताल मे रैफर कर दिया जाता है। इस पर कलेक्टर मिश्रा ने साथ आए सीएमएचओ प्रभाकर नानावरे को व्यवस्थाएं आठ दिन में सुधारने के आदेश दिए। अब देखना है कलेक्टर के फरमान के बाद अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधरती है या फिर वैसे ही रहती है। इस के दौरान पत्रकार बृजेश खंडेलवाल, पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, उप सरपंच विकास माहेश्वरी, साजिद शेख आदि ने समस्या से कलेक्टर को अवगत करवाया।