आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं घर-घर जाकर 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को वितरित कर रही सूखा नाश्ता

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

महिला बाल विकास विभाग परियोजना थांदला में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर सहायिका ग्राम-शहर में कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के लिए पोषण आहार का सूखा नाश्ता बना कर ओर अन्य ओर भी सूखा नाश्ता बना कर घर घर जाकर वितरण करवाय जा रहा है और बच्चों के लिए पोषण आहार किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण आहार गर्भवति महिलाओं के लिए घात्री महिला के लिए सभी को पोषण आहार दिया गया । इसी तारतम्य में थांदला नगर के वार्ड क्रमांक 11 में पर्यवेक्षक पुष्पा डोडियार के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीति बाला अरोड़ा एवं सहायिका यशोदा भाटी के द्वारा 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार वितरण किया गया। साथ ही समूह द्वारा सूखा नाश्ता पोस्टिक सत्तू बना कर दिया गया। एवं घर-घर जाकर इनका वितरण किया गया। साथ ही नगर के शहरी क्षेत्र में 15 सौ से अधिक मास्क वितरण कर कोरोना के सुझाव घर घर पहुंच कर दिए गए।

परियोजना अधिकारी जेएस मुवेल ने बताया किथांदला परियोजना कि सभी आंगनबाड़ी पूरी परियोजना से लगभग 16800 मास्क गांव में बंटवा दिया गया है और कार्यकर्ता ओर सेक्टर सुपरवाइजर भी कार्यकर्ता को रोजाना फोन करके सारी जानकारी ली जा रही है। सभी सेक्टर में सुखा नाश्ता भी अलग-अलग प्रकार का बनाया जाता है जो कम से कम 15 दिनों तक ख़राब नहीं हो ऐसे सत्तू बेंसन लड्डू शक्कर पारे मूंगफली दाने कि चक्की परमल के लड्डू सूखे चने नमकिन पूड़ी ओर गेहूं चावल परियोजना थांदला ब्लाक थांदला में मे सभी आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले पर सभी को लाभ दिया जा रहा है।