अस्थाई बस स्टैंड के समीप लगी दुकानों ने गंदगी में किया इजाफा, परेशान नागरिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
अस्थाई बस स्टैंड के आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदार गंदगी से परेशान हो रहे है। उन्होंने अपनी परेशानी एसडीएम हर्षल पंचोली को लिखित आवेदन के रूप में दी है। उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद में भी कई बार सूचना दी किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को मजबूरन उन्होंने एक लिखित शिकायत एसडीएम से की। उन्होंने कहना था कि अस्थाई बस स्टैंड के पीछे खाली जगह पड़ी हुई है, बरसात का गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। इसी स्थान पर नगर परिषद के कर्मी और अन्य लोग कचरा डालते है जिससे बदबू और मच्छरों के कारण यहां दिन में रहना भी मुश्किल भरा हो गया है, जिससे आने जाने वाले यात्री भी परेशान हो रहे है। इसके लिए निवेदन है कि नगर परिषद को उक्त स्थान से पानी निकालने और सफाई करवाने के निर्देश दिए जाए। आवेदन सौंपते वक्त गोपाल परमार, भोला भाटी, पारस सेठिया, बलवंत ठाकुर, कमलेश परमार आदि दुकानदार उपस्थित थे। एसडीएम हर्षल पंचोली ने आश्वासन दिया है कि समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।