अधूरे निर्माण कार्य सम्बन्धी समीक्षा बैठक का आयोजन

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद शिक्षा केन्द्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकार निर्माण कार्य वर्ष 2009-10 से लेकर 2012-13 तक के सम्बंध में बैठक का आयोजन खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर द्वारा किया गया जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र आलीराजपुर के प्रभारी सहायक यंत्री आर. ऐस. सोलंकी द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा संकुल वार की गई। जिसमें समस्त संकुलो के जनशिक्षको द्वारा भौतिक सत्यापन की जानकारी लेकर समीक्षा की गई।। कुल अधूरे निर्माण कार्य 58 है। जनशिक्षकों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि कही पर छत पूर्ण, प्लास्टर , छत स्तर तक , कुछ नीव स्तर पर, तो कही जमीन का अभाव बताया गया है। जिले के प्रभारी द्वारा बताया गया कि सभी जनशिक्षक अपने -अपने संकुलों के भवनों के लिए सतत प्रयास करें कि अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिए जनपद के उपयंत्री द्वारा पूर्ण करने के लिए सतत संपर्क बनाये रखें। बैठक में निर्माण शाखा प्रभारी अभिषेक डावर ( bac ), खुमान सिंह चौहान, कुँवर सिंह चौहान, घनश्याम बैरागी (cac) शंकर परमार, धनिया बामनिया, सुरेश बामनिया, नहार सिंह भयडिया, रामेश्वर साधव, केशव सिंह सोलंकी, लेखा पाल ऐ. के. माथुर, एवं समस्त खण्ड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक उपस्थित थे।